About Us

Hello Friends,  आपका पाठ Blog पर स्वागत है मेरा नाम मनीष चन्द्र शर्मा है। मैंने M.Com, LL.B, PGDHN, ADCA, O level, B.Ed., किया है। मुझे नई चीजे जानने उसको सरल ढंग से पढ़ाने, कविताएं लिखने, किताब पढ़ने और सामाजिक कार्य करना पसंद है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में काफी समय से कार्य कर रहा हूँ तथा समाज में न्याय तथा शिक्षा के प्रति लोगों को जारुक करना अपना मूल कर्तव्य समझता हूँ। 

आपको इस Blog से Education तथा Justice सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जयेगी। इसके अलावा आप किसी भी समस्या से सम्बन्धित हमसे सम्पर्क कर सकते है। 

आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है या कोई जानकारी चाहते है तो आप हमसे Mail से सम्पर्क कर सकते है हमरा Mail id है paathsuccessclass@gmail.com आप हमसे सम्पर्क कर सकते है।

धन्यवाद ! 🙏